रतलाम । जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद रतलाम के तत्वावधान में रतलाम हेरिटेज एवं पेडल फॉर फिटनेस के तहत साइकिल रन 16 जनवरी रविवार को सुबह 8:30 बजे से आयोजित की जाएगी।
परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री अरुण पाठक ने बताया कि साइकिल रन महलवाड़ा से प्रारंभ होकर गुलाब चक्कर, रामबाग कोठी, झाली तालाब, मित्र निवास रोड, लोकेंद्र भवन, दो बत्ती चौराहा, लोकेंद्र टॉकीज, रानीजी का मंदिर, माणकचौक स्कूल होती हुई पुनः महलवाड़ा पर समाप्त होगी ।