बी.एच.एम.एस.पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा वाटर प्युरिफिकेशन प्लान्ट का भ्रमण

रतलाम । राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (होम्योपैथी चिकित्सा आकलन और रेटिंग बोर्ड), भारत शासन, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर के द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार शैक्षणिक भ्रमण के अन्तर्गत डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, रतलाम में बी.एच.एम.एस.पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं ने महाविद्यालय के स्टाफ डॉ. विवेक अग्रवाल, डॉ. वैभव भाटी, डॉ. दिव्या पोरवाल, श्री नितेश शमार्, श्रीमती रेखा मालवीय की उपस्थिति में ग्राम – मोरवनी जिला रतलाम में स्थित वाटर प्युरिफिकेशन प्लान्ट का भ्रमण दिनांक 12-01-2022 एवं 13-1-2022 को किया जिसमें वहॉं के पदस्थ कर्मचारियों ने वाटर प्युरिफिकेशन के बारे में समस्त छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी ।