जावरा (अभय सुराणा ) । सही गणतंत्र तभी बनता है जब वह संविधान से निकलकर आम लोगों की ज़िंदगी में शामिल हो जाए आओ हम कुछ ऐसा कर दिखाएँ की सबको हम पर मान हो जाए संस्कृति संगम जावरा द्वारा ७३वें गणतंत्र दिवस पर पुरानी धानमंडी स्थित महात्मा गाँधी पुस्तकालय एवं वाचनालय पर झंडावंदन किया गया इस मोके पर संस्था के महासचिव संदीप रांका द्वारा झंडावंदन किया गया इस मोके पर पुर्व महासचिव अनिल धारीवाल, पुर्व महासचिव पंकज कांठेड, कोषाध्यक्ष दिलिप चोरड़िया, अशोक पोरवाल लायंस क्लब जावरा के अध्यक्ष एवं संस्था के सहसचिव सजीवर्गीस, दिनेश सेठिया, गौतम रांका आदी उपस्थित थे झंडावंदन के पश्चात राष्ट्रगान किया गया एवं मिठाई वितरित करतें हुए हार्दिक बधाई शुभकामनाएँ प्रेषित कि गयी ।