मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मण्डल द्वारा झंडावंदन एवं भारतमाता की आरती का आयोजन किया गया

रतलाम। गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी के उपलक्ष्य में श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मण्डल द्वारा झंडावंदन एवं भारतमाता की आरती का आयोजन लक्कड़पीठा रोड पर कीया गया कार्यक्रम में भारतीय सेना में पदस्थ हेमन्त खण्डेलवाल , सीआरपीएफ में पदस्थ नरेन्द्र सोनी एवं मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विजेंद्र गोठी ,जिला प्रचारक राकेश कुशवाह ,नगर कार्यवाह मनीष सोनी उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित विजेंद्र गोठी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी हमे इतनी आसनी से नही मिली इस आजादी के लिए कई महापुरुषों ने अपने प्राणों की आहुति दी है हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके सपनों के भारत का निर्माण करना चाहिए 26 जनवरी से 15 अगस्त तक चलने वाले स्वराज महोत्सव के देशभक्ति के कार्यक्रमो में सभी को बढ़चढ़कर सहभागिता करनी चाइये कार्यक्रम के पश्चात पधारे सभी अतिथियों का शाल श्रीफल से सम्मान मण्डल के श्याम सोनी ,अतुल जेन , रमणीक जेन , जितेंद्र गेहलोत ओर सुनील सोनी द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन संजय जाट ने किया और आभार भूपेंद्र खण्डेलवाल ओर सन्तोष योगी ने माना कार्यक्रम में मण्डल के सभी सदस्य और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।