भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शर्मा पहुंचे जिला कार्यालय मंत्री के निवास पर

रतलाम । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभागीय भाजपा बूथ विस्तारक श्री आलोक शर्मा का 2 दिवसीय रतलाम प्रवास पर आगमन हुआ तो वे जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी द्वारा चलाये जा रहे बूथ विस्तारक योजना की समीक्षा के लिए जिले के दौरे पर रहे।
इस बीच श्री शर्मा पार्टी के जिला कार्यालय मंत्री श्री मनोज शर्मा के रतलाम नगर स्थित निवास पर सौजन्य भेंट करने भी पहूंचे। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ जिले के संगठन प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा भी का भी भाजपा नेता श्री मनोज शर्मा ने अपने परिवार सहित उनका आत्मीय स्वागत किया। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरुण राव ने बताया कि इस अवसर पर श्री शर्मा परिवार ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक शर्मा को मॉ कालिका की तस्वीर भेंट की।
श्री शर्मा के निवास पर महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती मनीषा शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वय श्री मयूर पुरोहित, श्री आदित्य डागा, श्री अभय जैन, श्री जगदीश उपाध्याय, श्री विवेक शर्मा, श्री प्रकाश बंसीवाल, श्री सांवरलाल तिवारी, श्री रामेश्वर पुरोहित, श्री राजेन्द्र शक्तावत, श्री संतोष बैरागी सहित अनेक भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थें।