इस्लामिया-ए-हिंद कमेटी के २३ वां स्थापना दिवस पर चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाली डॉक्टर नाजिया हयात मंसूरी का किया सम्मान

रतलाम। हाट रोड स्थित मदीना कॉलोनी में सामाजिक संस्थान इस्लामिया-ए-हिंद कमेटी का 23 वां स्थापना दिवस पर संस्था द्वारा कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में एवं पवित्र माहे रमजान में पूरे माह के रोजे रखते हुए मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाली डॉ. नाजिया हयात मंसूरी का स्वागत किया गया ! डॉ. नाजिया हयात मंसूरी का कमेटी अध्यक्ष व पार्षद प्रतिनिधि इकराम इक्का बेलूत, विनोद राठौड़, रशीद मंसूरी, साजिद कप्तान, पूर्व एल्डरमैन जोएब आरिफ, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल सिंह गहलोत, वहीद खान मेव ,विक्रम चौहान, संजय सोलंकी, इकबाल पहलवान आदि ने शॉल व श्रीफल देकर । पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा डॉक्टर नाजिया के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर डॉ नाजिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह हमेशा मरीजों के लिए व गरीब वर्गों के लिए हमेशा जीवन पर्यंत सेवाएं देती रहेगी। यह जानकारी इस्लामिया ए हिंद कमेटी के इकराम इक्का बैलुत ने दी।