रतलाम । 30 जनवरी को कलेक्टोरेट सहित जिले के शासकीय कार्यालयों में शहीद दिवस मनाया गया। कलेक्टर कार्यालय परिसर में प्रातः 11 बजे कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजली दी गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, एस.डी.एम. श्री अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, कार्यालय अधीक्षक श्री प्रभाकांत उपाध्याय, स्टेनो श्री इरफ़ान खान, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री आर.के. मिश्रा, तहसीलदार श्री गोपाल सोनी तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।