इन्दौर । जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सांवेर विधानसभा क्षेत्र प्रगति एवं विकास की नई पहचान बन रहा है। श्री तुलसीराम सिलावट ने यह बात आज यहां इंदौर के समीप तलावली चांदा में 2 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से विकसित किए जा रहे तलाब के निरीक्षण के दौरान कही। इस अवसर पर उन्होंने तालाब का निरीक्षण किया। श्री सिलावट ने बताया कि जल संरक्षण के क्षेत्र में यह तालाब क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात है। इस तालाब के सौंदर्यकरण और जीर्णोद्धार से क्षेत्र का जलस्तर बढ़ेगा। वहीं लोगों को जल की उपलब्धता भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सांवेर विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। सर्वांगीण विकास में कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि तालाब हमारी संस्कृति के परिचायक है। इनका संरक्षण समय की बड़ी जरूरत है। उन्होंने कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में पीने तथा सिंचाई हेतु जल की उपलब्धता के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। सिंचाई के लिए नर्मदा का पानी सांवेर के हर गांव में पहुंचाने के प्रयास हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाने का कार्यक्रम हाथ में लिया गया है। उन्होंने बताया कि 170 गांवों की योजना बनाकर उस पर अमल प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्र के रहवासियों की समस्याएं भी सुनी और नगर निगम के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश भी दिए।