रतलाम। सहकार भारती के प्रदेश डेरी प्रमुख व राष्ट्र कार्यकारिणी सदस्य श्री देवेन्द्र शर्मा की सहमति से सहकार भारती के जिला अध्यक्ष गोपाल परमार ने महिला संंगठन जिला अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, महामंत्री प्रथमा कौशिक, जिला प्रकोष्ठों पर जिला विधि प्रकोष्ठ प्रमुख कैलाश मोदी, जिला पैक्स प्रमुख सूर्यकांत उपाध्याय, जिला डेरी प्रमुख बालुसिंह गौड़ (उपरवाड़ा), जिला विपरण प्रमुख महेन्द्र चौहान, उपभोक्ता भंडार प्रमुख राजेश (पवन) शर्मा नियुक्त किया गया है।
उक्त जानकारी सहकार भारती मीडिया प्रमुख देवेन्द्र भार्गव व रणजीत सिंह राठौड़ ने देते हुए कहा कि उक्त नियुक्तियों से सहकार भारती कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है ।