धार | होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा मुख्यालय मध्यप्रदेश के आदेशानुसार शनिवार को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एक दिवसीय सिविल डिफेंस वालिंटियर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सोलंकी थे। कार्यशाला में अपर कलेक्टर श्री सोलंकी द्वारा सिविल डिफेन्स वालिंटियर्स को आपदा प्रबंधन के संबंध में जानकारियां दी गई एवं एएसपी श्री देवेन्द्र पाटीदार द्वारा वालिंटियर्स को आपदा के समय किस प्रकार से कार्य करना चाहिए के संबंध में जानकारियां दी गई। कार्यशाला में वालिंटियरों को बाढ़ के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए कहा कि देश में हर वर्ष आने वाली आपदाओं में करीब 90 प्रतिशत बाढ़ से आती है। इसके भी कई दुष्परिणाम देखे गए है। इनमें लोगो का बेघर होना, फसलों का नष्ट होना, जान माल की हानि, जल-जलित बीमारियों का फैलना, दुरसंचार व्यवस्था का छिन्न-भिन्न होना आदि है। कार्यशाला में बताया कि बाढ़ के बाद यदि आपका घर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया हो। नजदीकी अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। घरों में प्रवेश करने से पूर्व कीटनाशक दवाओं का छिडकाव करें बाढ़ के पानी से भिगे हुए खाद्य पदार्थ न खाएं। कार्यशाला में समस्त आपदा प्रबंधन उपकरणों का डेमो एवं उपयोग के संबंध में बताया गया ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, सीनियर स्टॉफ ऑफीसर जबलपुर श्री भोजपाल वर्मा, डिवीजनल कमाण्डेन्ट होमगार्ड इंदौर श्री देवेन्द्र कुमार विजयवत , डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड श्री विनोद बोरासी , प्लाटून कमाण्डर आगर-मालवा श्री सुरेश कुमार यादव, प्लाटून कमाण्डर छतरपुर श्री सजय गौर, प्लाटून कमाण्डर हरदा श्री शिवराज चौधरी, प्लाटून कमाण्डर भोपाल श्री महेन्द्र वर्मा, प्लाटून कमाण्डर इंदौर श्री माधव खैर, प्लाटून कमाण्डर सीधी श्री मयंक तिवारी एवं प्लाटून कमाण्डर दतिया सुश्री निकिता कटारे तथा होमगार्ड एवं SDERFk~ के जवान उपस्थित रहे