रतलाम। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव ने कमल पुष्प अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी का उनके निवास पर शाल,श्रीफल भेंटकर सम्मान किया तथा उनकों जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्रदेश के उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, जिला प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा, विधायक डा.राजेन्द्र पाण्डेय, विधायक चेतन्य काश्यप , ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, , भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, जिला सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष अशोक चौटाला, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, महेन्द्र गादिया, जयेश राठौर, मनीष शर्मा, तपन शर्मा, यतेन्द्र भारद्वाज, अरूण चौरडिया आदि उपस्थित थे।