अरनियापीथा मंडी को 5 करोड़ 98 लाख की सौगात, विधायक डॉ. पाण्डेय के प्रयास रंग लाये

रतलाम । विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा किये जा रहे निरंतर प्रयास के फलस्वरूप अरनिया पीथा जावरा कृषि उपज मंडी में विकास कार्यो के लिए शासन ने 5 करोड़ 98 लाख रु. से अधिक की राशि स्वीकृति प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ. पाण्डेय द्वारा जावरा की विभिन्न कृषि मंडियों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है जिसके चलते डॉ. पाण्डेय ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं कृषि मंत्री श्री कमल पटेल को जावरा की कृषि उपज मंडी व क्षेत्र की विभिन्न उपमंडियों में विकास कार्यो के लिए प्रस्ताव दिए है। विगत समय कृषि मंत्री श्री पटेल के जावरा आगमन पर भी विधायक डॉ. पाण्डेय ने कृषि मंडियों के विकास कार्यो के लिए विभिन्न प्रस्ताव दिए थे, जिस पर श्री पटेल ने कार्यो की स्वीकृति हेतु सहमति दी गई थी। इसके अलावा निरंतर सम्पर्क भी किया गया जिसके फलस्वरूप राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने कृषि अधोसरंचना निधि के अंतर्गत जावरा अरनियापीथा नवीन मंडी हेतु लगभग 5 करोड़ 98 लाख 32 हजार रु की राशि स्वीकृत की है।
जानकारी के अनुसार स्वीकृत प्रस्ताव में अरनियापीथा जावरा कृषि उपज मंडी प्रागण में ट्राली शेड अ, ब एवं स का निर्माण कार्य, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सहित ओपन आक्शन प्लेटफार्म का निर्माण कार्य, सुलभ शौचालय का निर्माण, जल निकासी व जल प्रदाय व्यवस्था सहित तीन प्याऊ तथा बोरवेल का निर्माण, विद्युतीकरण व जल प्रदाय व्यवस्था सहित मेन रोड से ट्राली शेड के आसपास सीमेंट कांक्रीट, पेवमेंट रोड, पाईप ड्रेन कार्य, बाउंड्रीवाल निर्माण, मुख्य द्वार व चेक पोस्ट निर्माण कार्य, परिसर में विद्युतीकरण कार्य व ट्रांसफार्मर स्थापना का कार्य किया जाएगा।
विधायक डॉ. पाण्डेय ने विधानसभा क्षेत्र की पिपलोदा, सुखेडा उपमंडी व हाट बाजार के विकास के लिए भी प्रस्ताव दिए है जिसकी स्वीकृति के लिए कार्यवाही की जा रही है। आगामी बजट में इन कार्यो की स्वीकृति दी जा सकेगी। जावरा विधानसभा क्षेत्र को मंडी कार्य के लिए बड़ी सौगात मिलने पर विधायक डॉ. पाण्डेय ने कृषकों को बधाइयां देते हुए मुख्यमंत्री श्री चोहान, कृषि मंत्री श्री पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया