रतलाम । विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2022 की सूचना जारी की गई है। 6 मार्च 2022 को होने वाले प्रवेश परीक्षा में 422 रिक्त सीटें है। परीक्षा प्रात: 10 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगी।
पीएचडी प्रवेश परीक्षा के पात्र आवेदक एमपी ऑनलाइन के कियोस्क पर 22 फरवरी 2022 तक शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते है। विलम्ब शुल्क के साथ 28 फरवरी तक आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएँगे। आवेदन शुल्क दो हजार रूपये तथा विलम्ब शुल्क 500 रूपये निर्धारित किया गया है। आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट www.mponlinevikram.gov.in पर उपलब्ध है।