तृणमुल सांसद द्वारा जैन समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर अ.भा. श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक युवक महासंघ द्वारा कड़ा विरोध

जावरा (अभय सुराणा) लोकसभा में तृणमूल सासंद द्वारा जैन समाज के प्रति जो आपत्तिजनक टिप्पणी की गई । उस पर मध्यप्रदेश युवक महासंघ द्वारा कड़ा विरोध प्रकट किया गया। सम्पूर्ण विश्व में जैन समाज एक शांतिप्रिय एवं सभी धर्मो का सम्मान करने वाला समाज के रूप में जाना जाता है । एक सासंद के द्वारा सदन के पटल पर ऐसा गैर जिम्मेदाराना व्यक्तव्य देने के पहले उन्हें भारतीय संस्कृति, खासतौर पर जैन समाज के भोजन संस्कारों पर कुछ अध्ययन कर लेना चाहिए था । जैन समाज के प्रति लोकसभा में टी.एम.सी. सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई ।
उक्त सांसद द्वारा जैन समाज पर की गई टिप्पणी सीधे तौर पर जैन समाज की भावनाओं, विचारों एवं मूल्यों को खंडिच करने वाली टिप्पणी है। हम सासंद महुआ मोइत्रा को चेतावनी देते है की आपने जो लोकसभा में जैन समाज के ऊपर टिप्पणी की उसे वापस लें और समस्त जैन समाज से माफी मांगे, अगर माफी नहीं मांगी तो आपके खिलाफ आंदोलन किए जावेंगे । आपकी वजह से पूरे विश्व के जैन समाज में रोष है।
अ.भा. श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक युवक महासंघ के अध्यक्ष अनिल दसेड़ा, महामंत्री प्रसन्न जैन, कोषाध्यक्ष विमोद मेहता, प्रदेश प्रवक्ता निलेश जैन (सुराणा) द्वारा प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेन्द्र मोदी से विनम्र आग्रह किया है कि ७ दिवस में तृणमूल कांग्रेस सांसद द्वारा जैन समाज के प्रति लोकसभा में जो टिप्पणी की गई उनके अंशो को लोकसभा के रिकार्ड में विलोपित किया जावें साथ ही उक्त सांसद द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जावें । अन्यथा पूरे मध्यप्रदेश में युवक महासंघ की इकाईयं द्वारा इस तृणमूल कांग्रेस के सांसद के पुतले का दहन किया जावेगा एवं प्रशासन को ज्ञापन दिए जाकर कड़ा विरोध दर्ज कराया जावेगा ।