बच्चों की मुस्कुराहट जरूरी

रतलाम । बच्चे परमात्मा का दूसरा स्वरूप होते हैं उनकी दिनचर्या में किसी प्रकार की रुकावट ना हो प्राकृतिक प्रकोप और अवरोधन से उनका जीवन और उनकी शिक्षा कभी भी प्रभावित नहीं होना चाहिए उनका अपमान या उनका उत्पीड़न परमात्मा की अवमानना के समान है । अत: उनकी हर आवश्यकता और जरूरत को हमें पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए।
उक्त उद्गार लायंस क्लब रतलाम क्लासिक और लायंस क्लब रतलाम गोल्ड के तत्वाधान में आयोजित गरम स्वेटर वितरण समारोह में डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायन दिनेश शर्मा ने व्यक्त किए आपने कहा कि यह बच्चे देश के भविष्य हैं या हमारे सशक्त राष्ट्र की बुनियाद है इसे मजबूत बनाना अति आवश्यक है क्लब अध्यक्ष राजेश डोरिया तथा गोल्ड अध्यक्ष आरती त्रिवेदी ने कहा कि हम बच्चों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ही हमारी गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं बच्चों की सेवा में हमें आनंद की अनुभूति होती है सर्व श्री महेश व्यास, निमिष व्यास, कोषाध्यक्ष रमेश उपाध्याय, पंकज चतुर्वेदी पुष्पा वासन वासुदेव बैरागी मीनाक्षी बैरागी वैशाली जी, कोमल पोरवाल आदि उपस्थित थे । संचालक पुष्पा वासन तथा आभार कोमल पोरवाल ने व्यक्त किया । इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय दिपाशा खेड़ा के विद्यार्थियों को 50 स्वेटर वितरित किए गए ।