रतलाम । मधुमेह एक वैश्विक बीमारी है जो दिन-प्रतिदिन एक बड़ी आबादी को अपनी चपेट में लेती जा रही है, जो मानवता की रक्षा के लिए चुनौती बनती जा रही है । इसलिए इसके निदान के लिए हमें सचेत रहना होगा और निरंतर घूमने की आदत डालना होगी। संस्था परस्पर द्वारा पैदल चलने की प्रेरणा देना अत्यंत प्रशंसनीय कार्य है ।
उक्त उद्गार बसंत पंचमी रतलाम स्थापना दिवस तथा परस्पर संस्था के स्थापना दिवस पर आयोजित कॉलेज ग्राउंड सत्कार लाज के सामने आयोजित विशाल मधुमेह जांच शिविर मैं उपस्थित लोगों की शुगर जांच कर करते हुए डॉ. प्रदीप कोठारी ने व्यक्त किए। आपने कहा कि हम सब जानते हैं लेकिन इसके बावजूद इसकी रोकथाम के लिए लापरवाह है । हमें मुंह पर ताला लगाना होगा और पैरों की कसरत करना होगी । तभी हम इस बीमारी से मुक्ति पा सकेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सनातन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष अनिल पुरोहित, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास, प्रोजेक्ट चेयरमैन महेश व्यास, दिनेश शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए ।
आरंभ में संस्था के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा मधुमेह रोकथाम के लिए नियमित ग्राउंड पर पैदल चलने के लिए लोगों को आमंत्रित किया ।
इस अवसर पर श्री अभय सुराणा, अभय लोढ़ा, प्रदीप लोढ़ा, कमलेश पालीवाल, राजेश जोशी, मिलन राखेचा, चंदन राठौड़, प्रदीप राठौड़, दशरथ पोरवाल, मनीष बोहरा, संजय पटवा, मनीष शर्मा, शैलेंद्र व्यास, एम.के. जैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश शर्मा तथा आभार अभय सुराणा ने व्यक्त किया ।