रतलाम । जिले में राजस्व कार्यो के त्वरित निपटारे के लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा साप्ताहिक रूप से समीक्षा की जा रही है। प्रायः शनिवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर कलेक्टरआमजन के हित में प्रगति से अवगत होते हैं। गत शनिवार को भी कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित कर गहन समीक्षा की। कलेक्टर द्वारा राजस्व वसूली, धारणाधिकार, स्वामित्व अभियान, राजस्व अधिकारियों के न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निपटारा, मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा बैठक में की गई।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के उपस्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण हेतु सैलाना क्षेत्र में राजस्व अधिकारियों द्वारा समय सीमा पर कार्य नहीं करने पर कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि उपस्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें भूमि आवंटन में ढिलाई बरतने वाले राजस्व अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि अब नजूल निवर्तन की बैठक प्रत्येक सप्ताह आयोजित की जाएगी। शुद्धीकरण अभियान की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि जिले के राजस्व अधिकारियों द्वारा शुद्धीकरण अभियान में बेहतर कार्य किया गया है। उन्होंने रबी गिरदावरी एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान बताया कि जिले के पिपलोदा क्षेत्र से सर्वाधिक शिकायतें राजस्व की प्राप्त होती है, इसलिए आगामी सप्ताह में पिपलोदा में एक निवारण कैंप आयोजित किया जाएगा जो जनसुनवाई की तरह होगा। कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सतत जारी रखने और एसडीएम, तहसीलदारों द्वारा पीडीएस दुकानों के सतत निरीक्षण के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में लोक सेवा गारंटी अधिनियम तथा प्राकृतिक प्रकोप में राहत राशि वितरण की भी समीक्षा की गई।