स्व-सहायता समूह बैंक संयोजन कार्यक्रम के तहत हितधारकों की बैठक आयोजित

रतलाम । नाबार्ड द्वारा स्व-सहायता समूह बैंक संयोजन कार्यक्रम के तहत हितधारकों की बैठक का आयोजन 09 फरवरी जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। बैठक में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री एस.के. तिवारी क्षेत्रीय प्रबंधक, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, डॉ. मनोज शर्मा उप संचालक पशुपालन विभाग, श्री श्यामलाल चारेल सहायक संचालक, उद्यानिकी विभाग, श्री हिमांशु शुक्ला जिला परियोजना अधिकारी आजीविका मिशन, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रायोजित वित्तीय साक्षरता केन्द्रों की क्रियान्वयन संस्था स्वाधार फाइनेंशियल सर्विसेज और नाबार्ड के सहयोगी गैर सरकारी संगठनों ने बैठक में भागीदारी की।
जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड झाबुआ के श्री नितिन अलोने ने बताया कि बैठक में सभी संस्थाओ ने स्वहायता समूहों के विकास और बैंक संयोजन हेतु किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु चर्चा की। सभी ने कार्यक्रम के विषय वस्तु, संचालन और उपयोगिता की प्रशंसा की और इस तरह की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने का नाबार्ड को आग्रह किया। बैठक में नाबार्ड के ई शक्ति पोर्टल और आजीविका मिशन के बैंक लोन पोर्टल की तुलनात्मक जानकारी प्रदान की गई। अग्रणी बैंक प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया श्री दिलीप सेठिया ने ई पोर्टल को बहुत उपयोगी बताते हुए सभी बैंकों को इसका प्रयोग करने का आव्हान किया।