38 अनुपस्थित सफाई मित्रों का वेतन काटा, सेवा से बर्खास्त व निलंबन का दिया कारण बताओ सूचना-पत्र

रतलाम । कलेक्टर एवं निगम प्रषासक श्री कुमार पुरूषोत्तम के निर्देषानुसार वार्डो में स्वच्छता पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त पर्यवक्षकों द्वारा वार्डो में प्रात: 6 व दोपहर 2 बजे सफाई मित्रों की उपस्थिति को चेक किया गया जिसके तहत 38 सफाई मित्र बिना सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
वार्डो में सफाई मित्रों की उपस्थिति के दौरान झोन क्रमांक 1 में 19, झोन क्रमांक 2 में 10, झोन क्रमांक 3 में 5 व झोन क्रमांक 4 में 4 इस तरह कुल 38 कर्मचारी बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।