आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य फरवरी माह तक पूर्ण करें

एसडीएम श्री शुक्ला ने बैठक में दिये निर्देश

रतलाम । आयुष्मान भारत निरामयम योजना के पात्र के शेष बचे पात्र हितग्राहियों के आयुश्मान कार्ड बनाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर श्री राजेश शुक्ला ने नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर शीघ्रता से इस कार्य को पूर्ण कर हितग्राहियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिये।
अलकापुरी कम्युनिटी हॉल पर आयोजित बैठक में अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर श्री राजेश शुक्ला ने नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों से कहा कि यह कार्य शासकीय होने के साथ-साथ मानव हित का भी कार्य है इस हेतु वे शेष रहे पात्र हितग्राहियों की पहचान कर कॉमन सर्विस सेन्टरों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शीघ्रता से कर फरवरी माह में कार्य पूर्ण करें।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, उपयंत्री सर्वश्री सुहास पंडित, बी.एल. चौधरी, राजेश पाटीदार, झोन प्रभारी श्री विनय चौहान, श्री धर्मेन्द्र दोगाया सहित नियुक्त अधिकारी, कर्मचारी, आंगनवाड़ी सुपरवाईजर व कार्यकर्ता उपस्थित थी।