जावरा (अभय सुराणा) । शिव गोरी महिला मंडल जावरा द्वारा पहली बार 19 फरवरी से 25 फरवरी तक शिव महापुराण कथामृत का आयोजन चैतन्य शिव महादेव मंदिर ( शहर पुलिस थाना प्रांगण) में किया जा रहा है । श्री पंडित पुष्पराज आचार्य के मुखारविंद से शिव महापुराण का रसपान होगा । शिव गोरी महिला मंडल जावरा की समस्त सदस्यों ने अधिक अधिक संख्या में धर्मालु जनों एवं विशेषकर महिलाओं से इस कार्यक्रम में पधार कर धर्म लाभ लेने की अपील की है ।