रतलाम ।सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के सहयोग से पीटीसी फाउंडेशन ट्रस्ट, नई दिल्ली के निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत रतलाम में दिव्यांगजनो को नि:शुल्क सहायक उपकरण प्रदाय हेतु एलिम्को उज्जैन द्वारा दो दिवसीय परीक्षण शिविर 17 व 18 फरवरी को रतलाम तथा जावरा में आयोजित किए जा रहे है। शिविरों में एलिम्को के स्वतंत्र निदेशक श्री उमेश झालानी एवं पीटीसी फाउंडेशन ट्रस्ट के मुख्य वित्त अधिकारी श्री शिवानंद झा भी उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण वितरण करने हेतु रतलाम एवं जावरा विकासखण्ड पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनपद पंचायत रतलाम में 17 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा। रतलाम शिविर में जनपद पंचायत रतलाम, सैलाना, बाजना नगर निगम रतलाम एवं नगर परिषद् धामनोद, नामली सम्मिलित किए गए हैं। जनपद पंचायत रतलाम में 65, सैलाना में 10, बाजना में 10, नगर निगम में 50 व नगर परिषद् धामनोद में 5 नामली में 5 व सैलाना के 5 निःशक्तजनों को लाभ प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
जनपद पंचायत जावरा में 18 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें जनपद पंचायत जावरा, पिपलौदा, आलोट, नगर पालिका जावरा एवं नगर परिषद् बडावदा, पिपलौदा, ताल तथा आलोट को सम्मिलित किया गया है। जनपद पंचायत जावरा में 65, पिपलौदा में 10, आलोट में 20, नगर पालिका जावरा में 50 एवं नगर परिषद् बावदा मे 5, पिपलौदा में 5, ताल में 5 तथा आलोट में 5 निःशक्तजनों को लाभ प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण सुश्री संध्या शर्मा ने बताया कि अस्थि बाधित, निःशक्तजनों के लिए मोट्रेट ट्राईसाइकल, ट्राय साइकल, व्हील चेयर, बैसाखी, केलिपर्स, कृत्रिम हाथ-पैर, श्रवणबाधित निःशक्तजनों के लिए श्रवण यंत्र, मंदबुद्धि बच्चों के लिए एमएसआईडी कीट, दृष्टिबाधितों के लिए ब्लाईंड स्टीक व अन्य सहायक उपकरण, सेलेब्रल पालिसी बच्चों के लिए सी.पी. चेयर आदि सहायक उपकरण वितरण किए जाने हेतु हितग्राहियों का चयन किया जाएगा। इस सम्बन्ध में निःशक्त व्यक्ति, निःशक्तता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड, समग्र आई.डी., मोबाइल नम्बर आवश्यक रुप से साथ में लाएं।
न्यूनतम निःशक्तजनों के जनपद/निकाय के अनुसार दिए गए टारगेट अनुसार निःशक्तजनों को निःशक्तता परीक्षण शिविरों में निःशक्तता प्रमाण पत्र के साथ निःशक्तजनों को आवश्यक दस्तावेजों सहित (अपना पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रुफ हेतु राशन कार्ड या मतदाता परिचय पत्र अथवा आधार कार्ड, समग्र आई.डी क्रमांक एवं मोबाइल नम्बर) एवं शिविर में सम्मिलित होने वाले सभी निःशक्तजनों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने का प्रमाण पत्र साथ लाने, कोविड के नियमों यथा मास्क, सेनेटाइजर, दो गज की दूरी आदि की जवाबदारी संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय के संबंधित अधिकारी को सौंपी गई है। शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार अपने क्षेत्रों में डोंडी पिटवाकर या अन्य प्रचार माध्यमों से करवाया जाएगा।
शिविर में स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई की व्यवस्था, वृद्धजनों अथवा निःशक्तजनों के पंजीयन, चिन्हांकितों की सूची बनाने, शिविर स्थल पर ही निःशक्तजनों के प्रमाण पत्र, फोटो, मोबाइल नम्बर, युआईडी पोर्ट पर अपलोड करने इत्यादि कार्य हेतु संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी, शिविर स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे टेंट, माइक, पाण्डाल, चिकित्सकों के बैठने हेतु उपयुक्त व्यवस्था, पंजीयन हेतु आवश्यकतानुसार काउंटर, लंच पैकेट आदि व्यवस्थाओं की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सौंपी गई है