कृत्रिम अंग उपकरण वितरण के लिए जावरा में 132 दिव्यांग चिन्हित किए गए

रतलाम । जिले के जावरा में 18 फरवरी को दिव्यांग परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जहां पिपलोदा, जावरा, बड़ौदा, ताल क्षेत्रों को कवर किया गया। जनपद जावरा में आयोजित शिविर में 132 दिव्यांग कृत्रिम अंग उपकरण वितरण के लिए चिन्हित किए गए। चिन्हित करने का कार्य भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर द्वारा किया गया। जावरा में 15 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल के लिए चयनित किया गया। इसके अलावा ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, कृत्रिम हाथ पैर, स्मार्ट केन के लिए कुल 92 दिव्यांग चिन्हित किए गए।
उपसंचालक सामाजिक न्याय सुश्री संध्या शर्मा ने बताया कि शिविर आयोजन पीटीसी एनर्जी एंड पीटीसी फाउंडेशन के सामाजिक कार्यक्रम के तहत किया गया। कंपनी रतलाम तथा आसपास के जिलों में पवन चक्की से बिजली बनाने का कार्य कर रही है और कंपनी ने तय किया है कि अपने फाउंडेशन के तहत सामाजिक कार्यों के लिए उपलब्ध राशि का उपयोग सर्वप्रथम रतलाम जिले में करेगी। तदनुसार 17 फरवरी को रतलाम में शिविर आयोजित किया गया तथा 18 फरवरी को जावरा में आयोजन हुआ दोनों शिविरों में कुल 302 दिव्यांगजनों का पंजीयन उपकरणों के प्रदाय हेतु किया गया है। जावरा शिविर में पीटीसी एनर्जी के श्री दीपक राठौर, एलिम्को उज्जैन से आए श्री राजेश दुबे, श्री शशांक पांडे तथा जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र रतलाम के प्रभारी श्री आनंद कातरकर उपस्थित थे।