रतलाम 21 फरवरी 2022 (मोतीलाल बाफना)। आज सोमवार को मंडी खुलते ही मध्यप्रदेश की लहसुन की बिक्री क्षैत्र की मंडियों में जैसे जावरा, दलौदा, मंदसौर, नीमच, पिपलिया, रतलाम, सैलाना, इंदौर आदि प्रदेश की मंडियों में आज नए लहसुन की आवक प्राप्त जानकारी के अनुसार 85 हजार बोरी से अधिक होने की संभावना है । मध्यप्रदेश की मंडियों नया लहसुन देशी माल 500 से 5000 रू. प्रति क्विंटल तक तथा कोई-कोई सुपर माल एक-दो लाट ऊपर भी बिकने की चर्चा है । वहीं ऊंटी लहसुन जो क्वालिटी अनुसार 1700 से 8100 रू. प्रति क्विंटल तक गीला सूखा माल अनुसार बिकने की चर्चा है। यही स्थिति कुछ मंडियों में भाव कम तो कुछ मेंज्यादा और कुछ में समान तो कुछ मेंतेजी रहने की चर्चा है । वैसे आज मध्यप्रदेश की मंडियों में नया मालों में क्वालिटी अनुसार तेजी की आशंका व्यक्त की गई।क्योंकि आज सोमवार को व्यापारियों द्वारा अच्छा माल खरीदी के कारण अधिकतर मंडियों में तेजी देखी गई । वहीं पुराना लहसुन भी प्रदेश की कुछ मंडियों में आज क्वालिटी अनुसार 500 से 3000 रू. के आसपास रहने की चर्चा है । एक स्पेशल एक्स्ट्रा फुलगोला जी-2 टाईप लहसुन 2800 से 3000 तक बिकने की चर्चा है। बाकी माल कली और हल्का पोचा माल 500 से 2000 रू. प्रति क्विंटल के आसपास रहने की चर्चा है। पुराने माल में अधिकतर व्यापारियों की खरीदी कमजोर रहने की चर्चा है । दिन प्रतिदिन गर्मी का मौसम भी बड़ता जाएगा और लहसुन गर्मी के कारण सूखी रहने की चर्चा रहेगी और आवक भी जोरदार रहने की चर्चा है ।