सर्व ब्राह्मण मातृशक्ति द्वारा स्वर सम्राज्ञी स्व. लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

रतलाम।सर्व ब्राह्मण मातृशक्ति द्वारा राम कृष्ण आश्रम जवाहर नगर पर (स्वर साम्राज्ञी ) स्व.लता मंगेशकर जी के चित्र पर पुष्प माला व पुष्पांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए जिसमें मुख्य अतिथि मे सुलोचना शर्मा,अनीता शर्मा, शशि पाराशर रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा द्वारा उनके अनुकरणीय कार्य का उद्बोधन किया गया। प्रतिभा शाह द्वारा कार्यक्रम का संचालन तथा ज्योति कलश छलके से कार्यक्रम की शुरुआत स्वर साम्राज्ञी स्व.लता जी के सुमधुर भजनों से की गई । इसमें नूतन भट्ट ,उषा दुबे, सपना दुबे, कौशल्या त्रिवेदी, आरती त्रिवेदी ,नम्रता शुक्ला, मोना शर्मा, शुभांगी, संतोष जोशी, मंजू सरोज जोशी, देव श्री भारती शर्मा, सरोज ओझा, कुसुम शर्मा, अंजलि दुबे सभी ने रंगारंग कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दी। आभार सुनंदा मालोदिया ने व्यक्त किया।