रतलाम। हलचल रंगमंच द्वारा आईटीआई मैदान पर कई वर्षों से क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है इसी तारतम्य में 16 टीम भाग लेगी। जिसमें रतलाम,मध्य प्रदेश, राजस्थान ,गुजरात भी शामिल है। यह टूर्नामेंट 22 फरवरी 2022 से प्रारंभ होकर 27 फरवरी 2022 को समापन होगा ।इसमें विजेता टीम को ₹1लाख व ट्रॉफी दी जाएगी तथा उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए व ट्रॉफी दी जाएगी । मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज के लिए आकर्षक पुरस्कार रहेंगे। आयोजन समिति के द्वारा रतलाम की खेल प्रेमी जनता से अनुरोध है कि खेल देखने के लिए जरूर आए । इसमें संयोजक राकेश मिश्रा, नीलेश पटेल, प्रिंस बन्ना ,टोनी पाल, देवराज, बाबू बंजारा, लोकेश जयसवाल, प्रवीण दीक्षित, गोपाल जाट, नितिन संघवी, महेश प्रजापत ,सुनील पाल, रितेश, ईश्वर आदि लोग संस्था के उपस्थित रहेंगे कल सुबह 11:30 बजे शहर विधायक श्री चैतन्य कश्यप खेल का शुभारंभ करेंगे यह जानकारी हलचल मंच के संयोजक राकेश मिश्रा ने दी।