- दोपहर में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों का कटेगा पुरे दिन का वेतन
- बिना सूचना के 3 दिवस लगातार अनुपस्थित रहने कर्मचारी होगें सेवा से बर्खास्त
रतलाम । कलेक्टर एवं निगम प्रशासक श्री कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार वार्डो में स्वच्छता पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त पर्यवक्षकों द्वारा वार्डो में प्रात: 6 व दोपहर 2 बजे सफाई मित्रों की उपस्थिति को चेक किया गया जिसके तहत प्रात: 11 व दोपहर में 1 सफाई मित्र बिना सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया के निर्देशानुसार एक व आधे दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। ऐसे सफाई मित्र जो कि प्रात: की शिफ्ट में उपस्थित रहते हैं व दोपहर की षिफ्ट में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर संबंधित का पुरे दिवस का वेतन काटा जायेगा।
22 फरवरी मंगलवार को वार्डो में सफाई मित्रों की उपस्थिति के दौरान प्रात: झोन क्रमांक 1 में रविन्द्र-मॉंगीलाल, सुनील-शंकरलाल, संजय-बालू, झोन क्रमांक 2 में सुनील-श्यामलाल, सोमदीप-सुदेश, वर्शाबाई पिता पवन, शकुन्तलाबाई पति अर्जून, शुगनाबाई पति शंकर, झोन क्रमांक 3 में चन्द्राबाई पति नन्दकिशोर, प्रमोद-जगदीश, अनिताबाई पति राजकपूर, झोन क्रमांक 4 में लताबाई पति बंशीलाल, जितेन्द्र-बेजूलाल। दोपहर की उपस्थिति के दौरान झोन क्रमांक 1 में निर्मलाबाई पति मोहन, राधाबाई पति हिम्मत, झोन क्रमांक 2 में सरस्वती पति धनराज, सीमाबाई पति रमेश, महेन्द्र-नेहरू, अरूणाबाई पति रामसिंह, राजाबाई पति बाबुलाल, संजय-बच्चु, कृष्णाबाई पति बसंतीलाल, झोन क्रमांक 3 में मायाबाई पति प्रभुदयाल, राजू-हरीलाल, झोन क्रमांक 4 कांतीलाल-छोटू व दिनेश-बाबुलाल इस तरह 26 कर्मचारी बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त/निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
ऐसे सफाई मित्र जो कि बिना सूचना के लगातार तीन दिवस तक अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहते है उन्हे सेवा से बर्खास्त/निलबंन की कार्यवाही की जायेगी।
ऐसे सफाई मित्र जो कि बिना सूचना के लगातार तीन दिवस तक अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहते है उन्हे सेवा से बर्खास्त/निलबंन की कार्यवाही की जायेगी।