रास्ता अवरुद्ध करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

रतलाम । गत दिवस बंजली फंटे पर रास्ता अवरुद्ध करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया है कि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या हो तो वह आवेदन लेकर आए और बात भी कर सकता है परंतु उनके किसी कार्य से आम आदमी को असुविधा होगी तो कार्रवाई की जाएगी। बंजली फंटे पर रास्ता अवरुद्ध करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम में प्रथम दृष्टया अपराध धारा 341, 146, 147 भारतीय दंड विधान के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।