रतलाम । मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के तहत कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की प्रेरणा से रतलाम जिले में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं द्वारा शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करते हुए सपनों को साकार किया जा रहा है।
इसी परिप्रेक्ष्य में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा रावटी द्वारा स्वीकृत 2 टन की तीन गाड़ियों की चाबियां हितग्राही श्री कंवरलाल भाभर, श्री मनीष गरवाल एवं श्री प्रवीण सिंघाड़ को रतलाम क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री बी.आर. रामाकृष्णा नायक द्वारा सौंपी गई। इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक श्री दिलीप सेठिया एवं मुख्य प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय रतलाम श्री अमित शर्मा उपस्थित थे। शाखा प्रबंधक रावटी श्री राहुल पटले ने सभी हितग्राहियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।