रतलाम । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने रतलाम जिले वर्ष 2022 के स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। जारी आदेश के अनुसार 22 मार्च को रंगपंचमी पर्व पर रतलाम, जावरा तथा आलोट अनुभाग क्षेत्रो में में स्थानीय अवकाश रहेगा। 23 अगस्त को अनादि कल्पेश्वर महादेव की शाही सवारी के दूसरे दिन आलोट अनुभाग क्षेत्र में, तेजादशमी 5 सितम्बर को सैलाना अनुभाग क्षेत्र में, चेहल्लुम के दूसरे दिन 11 सितम्बर को जावरा अनुभाग क्षेत्र में, महानवमी 4 अक्टूबर को रतलाम, जावरा तथा सैलाना अनुभाग क्षेत्र में तथा दीपावली के दूसरे दिन 25 अक्टूबर को रतलाम, सैलाना तथा आलोट अनुभाग क्षेत्रो में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।