रतलाम । जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्री राजेश शुक्ला द्वारा 54 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को निराकरण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में शहर सराय रतलाम निवासी शमीम बी ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थिया का बडौदा में उपचार चल रहा है तथा प्रार्थिया विगत 20 वर्षों से जिस मकान में रह रही है उसका पट्टा भी नहीं मिल पा रहा है। अतः पट्टा प्रदाय करने की कृपा करें। प्रकरण निराकरण हेतु संबंधित विभाग को भेजा गया है। काजी खान की मस्जिद जावरा रोड निवासी नाजमीन पति मो. अय्युब ने बताया कि प्रार्थिया की कृषि भूमि के समीप लगी भूमि के मालिक द्वारा प्रार्थिया की भूमि पर करीब तीन फीट का अतिक्रमण करते हुए दीवार बना ली गई है तथा आने-जाने वाल्ो रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। अतः प्रार्थिया की भूमि की नपती करवाई जाकर अतिक्रमित कब्जा पुनः प्रार्थिया को दिलवाया जाए, साथ ही अतिक्रमण किए गए रास्ते को भी मुक्त करवाया जाए। प्रकरण निराकरण के लिए तहसीलदार ग्रामीण को भेजा गया है।
जनसुनवाई में ग्राम भाटीबडौदिया निवासी बाबूलाल राठौड ने बताया कि प्रार्थी विगत कई वर्षों से ग्राम भाटी बडौदिया में निवासरत है तथा गरीबी रेखा के सर्वे क्रमांक 177 में भी प्रार्थी का नाम दर्ज है। प्रार्थी जिस मकान में रहता है वह भी जर्जर अवस्था में है जिससे जनहानि होने का अंदेशा बना रहता है। अतः प्रार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाए। सीईओ जनपद पंचायत को प्रकरण निराकरण हेतु भेजा गया है। ग्राम धामनोद निवासी प्रकाश पुरी पिता जुझार पुरी ने आवेदन में बताया कि प्रार्थी ग्राम धामनोद में ट्रक लेबाय पर पंचर बनाने का व्यवसाय करना चाहता है। व्यवसाय हेतु पंचर बनाने का सामान व कम्प्रेशर भी क्रय कर लिया गया है परन्तु उक्त ट्रक लेबाय पर कुछ व्यक्तियों द्वारा धमकाते हुए कहा गया कि तू यहां व्यवसाय नहीं कर सकता। अगर तूने यहां व्यवसाय किया तो तूझे जान से मार देंगे। अगर व्यवसाय करना है तो 12 हजार रुपए सालाना किराया देना होगा। प्रार्थी गरीब व्यक्ति होकर जैसे-तैसे अपने परिवार का भरण पोषण करता है। अतः कतिपय व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रार्थी को व्यवसाय करने की अनुमति प्रदान करने का कष्ट करें। प्रकरण निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है।
सुभाष नगर निवासी गनी शाह पिता यासीन शाह ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज निर्माण में जिन लोगों के मकान अधिग्रहण किए गए थे, उन लोगों द्वारा पुनः शासकीय भूमि पर 2 से 3 फीट का अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। अतः शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाए जिससे विवाद की स्थिति निर्मित न हो सके। प्रकरण संबंधित विभाग को निराकरण हेतु प्रेषित किया गया है। ग्राम बिबडौद निवासी श्रीमती आनन्दीबाई पति हेमराज पाटीदार ने बताया कि प्रार्थिया का एक भूखण्ड ग्राम बिबडौद में स्थित है। म.प्र. गृह निर्माण मण्डल रतलाम द्वारा ग्राम बिबडौद में रिंग रोड के समीप कालोनी का निर्माण किया जा रहा है। उक्त कालोनी काटने के उद्देश्य से म.प्र. गृह निर्माण मण्डल द्वारा प्रार्थिया की भूमि पर भी प्लाट काटने का प्रयास किया जा रहा है। अतः म.प्र. गृह निर्माण मण्डल को प्रार्थिया की भूमि पर से प्लाट काटने से रोका जाए। प्रकरण निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है।