प्रोजेक्ट आयुष्मति : सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत बाजना में 9 मार्च को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा

रतलाम । प्रोजेक्ट आयुष्मति एवं सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिले के बाजना में 9 मार्च को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। आईटीआई परिसर में आयोजित होने वाले शिविर में बाजना क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जावेगा। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की पहल पर आयोजित किए जा रहे शिविर का उद्देश्य गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य में सुधार तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है।
जिले के सैलाना तथा बाजना क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच और पोषण उपचार देने के लिए विशेष रूप से अभियान प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर बाजना के अलावा सैलाना तथा अन्य क्षेत्रों में भी कैंप आयोजित किए जाएंगे। एक समयबद्ध कार्यक्रम के तहत 10 मार्च को सैलाना, रावटी तथा शिवगढ़ में शिविर आयोजित होंगे। 11 मार्च को सरवन, बेड़दा तथा चंद्रगढ़ में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
बाजना स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के निरीक्षण के लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम बुधवार को बाजना पहुंचेंगे। उनके अलावा सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े भी उपस्थित रहेंगी। बाजना में शिविर प्रातः 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगा। इसमें स्थानीय चिकित्सकों के अलावा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक तथा आयुष विभाग भी सहभागिता करेगा। शिविर में लगभग 400 महिलाएं सम्मिलित होंगी जिनकी जांच की जाकर आवश्यकता होने पर उपचार हेतु चिन्हित किया जाएगा।