बगैर पूर्व सूचना के कलेक्ट्रेट में ज्ञापन नहीं लेंगे

रतलाम । कलेक्ट्रेट कार्यालय रतलाम में ज्ञापन देने आने वालों के लिए व्यवस्था निर्धारित की गई है। अब बगैर पूर्व सूचना के कोई भी व्यक्ति संगठन या संस्था ज्ञापन नहीं दे सकेंगे। इसके लिए पूर्व से सूचित करना होगा।
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया है कि प्रायः कलेक्ट्रेट परिसर में बगैर सूचना के ज्ञापन देने आते हैं जिससे शासकीय कार्य में व्यवधान पैदा होता है। कानून व्यवस्था की स्थिति बनती है। ज्ञापन अपनी मांग या विरोध को शासन तक पहुंचाने का संवैधानिक तरीका है। इसके लिए अब कलेक्ट्रेट परिसर में मात्र तहसीलदार या नायब तहसीलदार द्वारा ही ज्ञापन प्राप्त किया जाएगा।