महिलाएं स्वस्थ रहेगी तो घर का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहेगा-पूर्व पार्षद बबीता नागर

रतलाम।अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर श्रीमती बबीता नागर (पूर्व पार्षद) के द्वारा अपने वार्ड क्रमांक 5 के विनोबा नगर के क्षेत्र की महिलाओं के लिए वार्ड के बगीचे में महिलाओं के अधिकारों एवं उनके स्वास्थ्य के लिए विशेष सेमिनार आयोजित जा रहा है ।
बबीता नागर ने अपने उद्बोधन में बताया कि एक ग्रहणी अपने पूरे परिवार की समस्त सुख सुविधाओं का 24 घंटे ख्याल रखती है ऐसे में उस ग्रहणी का स्वस्थ रहना अत्यंत जरूरी है जिससे वो पूरे परिवार को भी स्वस्थ रख सके,इसी जरूरत को ध्यान में रखकर वार्ड के बगीचे के 7 दिवसीय योग प्राणायाम का एक शिविर 9 मार्च से प्रातः काल सुबह 6 बजे से 7 बजे तक का आयोजन किया जा रहा है जिसमे पूरे रतलाम शहर की महिलाएं इसका लाभ ले सकती है जो पूर्णतया निशुल्क है।
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला सेल की डीजीपी शिला सुराणा,मुख्य अतिथि मोनिका सिंह,विशेष अतिथियों में अदिति मिश्रा(जर्नलिस्ट),अदिति देवसर(एडवोकेट),योग शिक्षिका रक्षीता सांखला,योग गुरु नीलेश मेहता जावरा के साथ पूर्व पार्षद श्रीमती बबीता नागर ने सरस्वती माता के दीप प्रज्वलित कर अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला से किया गया। उद्बोधन में अतिथि डीजीपी शिला सुराणा ने कहा कि मैं सदैव हर महिला की समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा उपलब्ध है वो जब चाहे अपनी समस्या को लेकर मेरे पास आ सकती है अपने मोबाइल नम्बर भी सभी महिलाओं को नोट करवाए।
।कार्य्रकम का संचालन नीलेश मेहता( योग गुरु)ने किया।
कार्यक्रम का आभार वार्ड की पूर्व पार्षद बबीता नागर ने किया।
कार्यक्रम में 300 से अधिक महिलाएं शामिल हुई।