रतलाम । जिले में बुधवार को हुई आकस्मिक वर्षा से फसल नुकसानी का जायजा लेने के लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा राजस्व तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा गुरुवार को वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर फसल निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी तथा कृषि विभाग का अमला खेतों में पहुंचा। आकलन के पश्चात कलेक्टर के निर्देशानुसार विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा ।