रतलाम । जल जीवन मिशन के तहत ग्राम सेमलिया तथा अमलेटा में क्रियान्वित की जा रही नल जल योजना में कार्य अपेक्षित रूप से समय सीमा में नहीं करने तथा कार्य प्रगति नहीं होने पर संबंधित ठेकेदार को काली सूची में डाला गया है। ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा विगत निरंतर समीक्षाओं के दौरान उपरोक्त जल जीवन मिशन योजनाओं की प्रगति अपेक्षित नहीं जाने पर ठेकेदार को काली सूची में डाले जाने के लिए निर्देशित किया गया था।
बताया गया है कि कलेक्टर के निर्देश पर कार्यपालन यंत्री रतलाम तथा अधीक्षण यंत्री उज्जैन की अनुशंसा के आधार पर प्राची कंस्ट्रक्शन रतलाम को एक वर्ष की अवधि के लिए काली सूची में दर्ज किया गया है। आदेश जारी होने के तत्काल पश्चात प्राची कंस्ट्रक्शन नागरवास रतलाम नए निविदा प्रपत्र क्रय करने के लिए प्रतिबंधित रहेंगे। साथ ही यदि पूर्व में निविदा प्रपत्र कराए कर लिया है तो इस आदेश के पश्चात वह निविदा भरने के लिए अपात्र रहेंगे। इनके द्वारा पूर्व में भरी गई निविदा इस आदेश के पश्चात यदि स्वीकृत होती है तो वह विधि शून्य होगी। अनुबंधकर्ता या उसके फर्म का कोई सदस्य किसी अन्य फर्म में भागीदार होगा तो वह फर्म भी निविदा प्रक्रिया में भाग लेने, निविदा प्रपत्र करने तथा नया अनुबंध करने के लिए एवं पंजीयन करवाने के लिए इस आदेश के पश्चात पात्र नहीं होंगे।