राष्‍ट्रीय टीकाकरण दिवस पर विभागीय कर्मचारियों का सम्‍मान

कलेक्‍टर श्री कुमार पुरूषोत्‍तम ने सैलाना में महिला स्‍वास्‍थ्‍य शिविर के दौरान कर्मचारियों को सम्‍मानित किया

रतलाम । रतलाम जिले में आजादी का अमृत महोत्‍सव अंतर्गत राष्‍ट्रीय टीकाकरण दिवस 16 मार्च के अवसर पर विकासखंड मुख्‍यालयों पर उत्‍सवी माहौल में पल्‍स पोलियो अभियान 27 फरवरी 2022 के लिए उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए एवं कर्मचारियों का सम्‍मान किया गया। सैलाना में महिलाओं के लिए आयुष्‍मति सुरक्षित मातृत्‍व अभियान विकासखंड स्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य जॉच देखभाल शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्‍टर श्री कुमार पुरूषोत्‍तम, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, डॉ. सुनीता यार्दे एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभागीय कर्मचारियों श्रीमती संगीता गणावा एएनएम और श्रीमती इंद्रा चौहान एएनएम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
सिविल अस्‍पताल आलोट में डॉ. प्रकाश फुलंब्रीकर ने श्रीमती मंजुला शर्मा एएनएम, श्रीमती माया मीणा आशा कार्यकर्ता और गुडडीबाई आशा कार्यकर्ता को सम्‍मानित किया गया। सीएचसी पिपलोदा में बीएमओ डॉ. योगेन्‍द्रसिंह गामड ने शोभा वर्मा एएनएम और श्रीमती टीनाकुंवर आशा कार्यकर्ता और अंतिम बैरागी आशा कार्यकर्ता को सम्‍मानित किया गया। पीएचसी बिलपांक में श्रीमती रेणुका बामनिया एएनएम, रीना कुमावत आशा कार्यकर्ता का सम्‍मानित किया गया। सिविल अस्‍पताल जावरा में सीएमएचओ डॉ. ननावरे और डॉ. दीपक पालडिया ने श्रीमती माया प्रजापत आशा कार्यकर्ता, श्रीमती राधा पोरवाल आशा कार्यकर्ता, श्रीमती अनिता सिसौदिया एएनएम को सम्‍मानित किया।
सीएचसी बाजना में कार्यक्रम के दौरान श्रीमती संतोष भूरिया एएनएम, निरमा भूरिया आशा कार्यकर्ता, श्रीमती शंकुतला माल आशा कार्यकर्ता का सम्‍मान किया गया। इस अवसर पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा सांस्‍कृतिक गायन भी प्रस्‍तुत किया गया ।