अवैध रूप से संचालित दो बायो फ्यूल पंप सील किए गए

रतलाम । जिले में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे दो बायो फ्यूल पंप सील कर दिए गए हैं। बुधवार को की गई कार्रवाई के दौरान रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम कमेंड के सतगुरु बायो डीजल पंप तथा ग्राम मुंदड़ी के आदर्श बायो फ्यूल पंप को सील किया गया। कार्रवाई में रतलाम ग्रामीण तहसीलदार श्रीमती अनीता चौकोटिया, नायब तहसीलदार सुश्री रूपाली जैन, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री मोहित मेघवंशी शामिल थे।