रतलाम । सब्जी मंडी प्रभारी राजेन्द्र व्यास ने जानकारी देते हुए बतायाकि सैलाना बस स्टैंड स्थित कृषि लहसुन प्याज मंडी समिति रतलाम में नो दिवस दिनांक 26/03/2022 शनिवार से दिनांक 03/04/2022 रविवार तक मंडी में अवकाश की वजह से कृषक बंधुओ इन तिथियों में अपनी उपज मंडी में ना लाकर परेशानियों से बचे।