स्वागतम लक्ष्मी – नवजात बालिका को बेबी किट तथा माता को पौष्टिक लड्डू के साथ सम्मान पत्र मिले

रतलाम । राज्य शासन की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में मातृ एवं रक्षा यूनिट रतलाम में जन्मी बालिकाओं का पूजन कर बालिका जन्म उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नवजात बालिका को बेबी किट प्रदान किया गया। उसकी माता को पौष्टिक लड्डू प्रदान किए गए। साथ ही बालिका जन्म पर बधाई शुभकामनाओं के साथ सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा ने बताया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जिले में विविध प्रकार से आयोजन किए जाकर कन्या जन्म को प्रोत्साहित किया जा रहा है। रतलाम आयोजन में विभाग के सीनियर लिपिक श्री सत्यनारायण जोशी, श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत, श्री सुमित अंबेडकर, श्री प्रफुल्ल भट्ट, स्टाफ नर्स श्री मंजू पाटीदार, सहायक स्टाफ द्वारा सफल आयोजन में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया गया। सहायक संचालक श्री आर.के. मिश्रा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, एमसीएच यूनिट प्रभारी डॉ. डामोर भी उपस्थित थे।