स्वरोजगार मेला आयोजन 30 मार्च को

जिले के 8709 हितग्राहियों को 3547 लाख रुपए के ऋण लाभ प्रदान किए जाएंगे

रतलाम । शासन के निर्देशानुसार रतलाम में भी स्वरोजगार मेले का आयोजन 30 मार्च को होगा। रतलाम में बरबड़ विधायक सभागृह में कार्यक्रम आयोजित होगा जहां जिले के 8709 हितग्राहियों को शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 3547 लाख रूपए के ऋण लाभ बैंकों के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदोरिया रहेंगे। अध्यक्षता सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, सांसद श्री अनिल फिरोजिया करेंगे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में विधायक श्री चैतन्य काश्यप, डॉ. राजेंद्र पांडे, श्री दिलीप मकवाना, श्री विजय गहलोत, श्री मनोज चावला मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम 30 मार्च को शाम 4:00 बजे से आरंभ होगा।