प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने बालिकाओं के साथ भोजन किया

रतलाम । जिले के भ्रमण पर आए प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने 29 मार्च को सैलाना के कन्या आवासीय परिसर में अध्ययनरत बालिकाओं के साथ दोपहर का भोजन किया। इस अवसर पर विधायक श्री चैतन्य काश्यप, विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, श्री श्याम सुंदर शर्मा, श्रीमती संगीता चारेल, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, एसडीएम सैलाना तथा रतलाम शहर भी भोजन में सम्मिलित हुए। प्रभारी मंत्री ने बालिकाओं से चर्चा भी की और उनको आशीर्वाद दिया।