जिले के विद्यालयों में प्रधानमंत्री के “परीक्षा पे चर्चा-2022“ कार्यक्रम हुआ संपन्न

रतलाम । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘‘परीक्षा पे चर्चा 2022‘‘ कार्यक्रम जिले के विद्यालयों में आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। जिला शिक्षा अधिकारी श्री के. सी. शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर जिले के शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में प्रधानमंत्री की ‘‘परीक्षा पे चर्चा 2022‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शासकीय हाईस्कूल धमोत्तर सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण देखा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान बेहतर समय प्रबंधन, तनाव प्रबंधन, विषयों की तैयारी, प्रतियोगितात्मक दृष्टिकोण, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा की। देश के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की शंकाओं का निवारण किया। उपस्थित विद्यार्थियों ने पूरे कार्यक्रम को रुचिपूर्वक सुना। जिले में विद्यार्थी और शिक्षक अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से भी कार्यक्रम में जुड़ें।