रतलाम । जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में आगामी 3 अप्रैल को शाम 4.00 बजे आर्ट संडे का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय गुलाब चक्कर पर आयोजित होने वाले आयोजन में स्केच, पेंटिंग, ड्राइंग, डूडल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें समस्त आयु वर्ग की प्रतिभाएं भाग ले सकती हैं। आयोजन में प्रतिभागी को स्टेशनरी स्वयं लाना होगी। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मो.नं. 9907537061-7240819629 पर सम्पर्क किया जा सकता है।