नवभारत नगर की क्षतिग्रस्त पुलिया पर निगमायुक्त ध्यान दे

रतलाम। उंकाला रोड़ पर पुलिया का निर्माण किया जा रहा है जिसके कारण मार्ग बंद सा हैै। नवभारत नगर भी इसी क्षेत्र में है जो नाले से जुड़ा हुआ है,। नवभारत नगर की सड़कें भी टूटी हुई है तथा इससे जुड़ी हुई क्षतिग्रस्त पुलियां टूट कर आधी रह गई है। सैकड़ों वाहन आ जा रहे है। पुलिया पर वाहन निकालने में परेशानी होती है। संपर्क का मुख्य मार्ग यह कमजोर पुलिया कभी भी टूट सकती है जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
डा.दिनेश जोशी ने इस संबंध में निगमायुक्त का ध्यान आकर्षित करते हुए शीघ्र ही इस समस्या केे निदान की मांग की है ताकि दुर्घटना की संभावना समाप्त हो सके और क्षेत्रवासियों के आने-जाने का मार्ग ठीक हो सकेे।