निर्मित किए जाने की प्रशासकीय स्वीकृति जारी
रतलाम। रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना ने बताया कि रतलाम ग्रामीण विधानसभा में सड़कों के निर्माण हेतु मुख्यमंत्रीजी एवं लोक निर्माण विभाग मंत्रीजी को प्रस्ताव प्रस्तुत किए थे जिसके आधार पर रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2022 में 05 सडके निर्मित की जाएगी जिनकी कुल लंबाई 35.20 कि.मी. की प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश मध्यप्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग भोपाल द्वारा जारी किया जा चुका है। इन निर्मित होनें वाली सड़कों की कुल लागत 4348.95 लाख रूपये है ।
रतलाम ग्रामीण विधानसभा में 4348.20 लाख से निर्मित होनें वाली सड़कों में रोजड़का से सेवरिया मार्ग लम्बाई 7.10 कि.मी. लागत रू0 777.61 लाख, नामली से नौंगॉवाकला, खोखरा, बौदीना मार्ग का चौड़ीकरण व उन्नयन 13.45 कि.मी. लागत रू. 1681.10 लाख, ग्राम सिमलावदा से कवलकामाता मंदिर पहॅुच मार्ग (व्हाया नयापुरा, नारजीपाड़ा, सतरूण्डा बिरमावल मार्ग होकर) लम्बाई 5.30 कि.मी., लागत राशि 549.66 लाख, ग्राम घटवास से सिखेडी मार्ग लम्बाई 4.15 लाख लागत रू. 990.74 लाख तथा सरवनी जागीर से भाटीबडोदिया (व्हाया बन्ट, धतुरिया) मार्ग लम्बाई 5.20 कि.मी. राशि रू. 349.84 लाख । रतलाम ग्रामीण में सड़कों की सैगात देने पर विधायक श्री मकवाना ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री गोपाल भार्गव का आभार माना है। श्री मकवाना में बताया कि रतलाम ग्रामीण विधानसभा की अन्य जो महत्वपूर्ण सड़के शेष बची है उनके निर्माण हेतु भी निरन्तर प्रयास किए जा रहे है, जल्द ही शेष सड़कों के निर्माण की स्वीकृति भी प्राप्त होगी। रतलाम ग्रामीण विधानसभा में सड़कों का निर्माण होने जा रहा है, इस हेतु श्री दिनेश धाकड़, श्री राजेन्द्र लाला जाट, श्री राकेश पाटीदार, श्री आनन्दीलाल राठौड़, श्री चन्द्रशेखर श्री देवीलाल गुर्जर, श्री धर्मेन्द्र पाटीदार कालूखेडी, श्री राजाराम गुर्जर आदि ने विधायक श्री मकवाना को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आभार माना ।