रतलाम में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को ऋण लाभ वितरित किया गया
रतलाम । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर रतलाम में विधि महाविद्यालय परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां 11 हितग्राहियों को लगभग 68 लाख रुपए के ऋण लाभ प्रदान किए गए। रतलाम जिले में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनान्तर्गत 54 हितग्राहियों को 5 करोड 44 लाख 14 हजार 500 रुपए के ऋण लाभ स्वीकृत किए गए हैं।
विधि महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर एलडीएम श्री दिलीप सेठिया, उद्योग विभाग महाप्रबंधक श्री मुकेश शर्मा, एसबीआई के रिजनल मैनेजर, हितग्राही तथा नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के उदबोधन का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया।
कार्यक्रम में अतिथियों ने हितग्राही खुशबू भाटी, ज्योति माहेश्वरी तथा दर्शन रांका को प्रतिकात्मक चेक प्रदान किए तथा श्री राजेन्द्र गरवाल, प्रेम सिंह निनामा, लखन यादव एवं वैशाली राणावत को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन एनआरएल प्रबंधक श्री हिमांशु शुक्ला ने किया।