रतलाम विकास प्राधिकरण की आय में आशातीत वृद्धि

संचालक मंडल की बैठक में दी गई जानकारी

रतलाम । रतलाम विकास प्राधिकरण निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है। गत वर्ष की तुलना में प्राधिकरण की आय में आशातीत वृद्धि हुई है। उक्त जानकारी प्राधिकरण के संचालक मंडल की बैठक में दी गई। विगत दिवस से कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में बताया गया कि विगत 31 मार्च 2021 की स्थिति में जहां प्राधिकरण के पास मात्र 2 करोड़ 5 लाख रूपए जमा थे, वही इस वर्ष 31 मार्च 2022 की स्थिति में प्राधिकरण के 8 करोड़ 3 लाख रूपए बैंक खातों में जमा है। प्राधिकरण की आय में वृद्धि विभिन्न योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन और उनसे हुई आय के फलस्वरुप है।
कलेक्टर कक्ष में आयोजित हुई बैठक में प्राधिकरण की सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े, पीडब्ल्यूडी के ईई श्री अनुरागसिंह, पीएचई के ईई श्री पी.के. गोगादे, प्राधिकरण के ईई श्री जय कुमार मीणा, टीएनसीपी के जिला अधिकारी श्री गोरेलाल वर्मा, प्राधिकरण के लेखा अधिकारी श्री राजेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि प्राधिकरण द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर के लिए शासन को 2 करोड़ रूपए का प्रीमियम जमा करा दिया गया है। इसी प्रकार कालका बिहार कॉलोनी रेरा में पंजीकृत की जा चुकी है। उसके भूखंडों का विक्रय शीघ्र करने का प्रस्ताव भी बैठक में पारित किया गया।
बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत 31 मार्च 2022 की स्थिति में कुल वास्तविक प्राप्तियां 12 करोड़ 79 लाख रुपए हैं, इसके विरुद्ध में 31 मार्च 2022 तक कुल व्यय 7 करोड़ 2 लाख रुपए का है।
वर्ष 2022-23 में प्रचलित एवं नवीन योजनाओं में भूखंडों, भवनों के विक्रय से प्राप्त होने वाली कुल प्रस्तावित आय 66 करोड़ बताई गई है । इसके विरुद्ध 57 करोड रुपए का खर्च प्रस्तावित है। वर्ष 2022 में लगभग 9 करोड रुपए की बचत अनुमानित की गई है।