6 दिन में चार पानी की मोटर चुरा कर ले गए
रतलाम । राजस्व एवं पत्रकार गृह निर्माण समिति कॉलोनी में अचानक चोरियों की बाढ़ सी आ गई है । पिछले 6 दिनों में चार पानी की मोटर तथा प्लास्टिक की कुर्सियां चोरी हो गई है । इसकी रिपोर्ट दो बत्ती थाने पर जाकर दर्ज करवाते हुए तत्काल चोरों को पकड़कर सजा देने तथा कॉलोनी में गश्त बढ़ाने का अनुरोध किया गया। समिति के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि विगत कई दिनों से झंडू (नशा करने वाले ) कॉलोनी में छोटी मोटी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं कहीं पानी की मोटर, कहीं कचरा डालने की पात्र, इधर बाहर रखी कुर्सियों पर हाथ साफ कर रहे हैं इससे नागरिकों में गहरा रोष व्याप्त है। जिसको लेकर एक प्रतिनिधिमंडल दो बत्ती थाना अध्यक्ष श्री पाटन वाला से मिलकर तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया गया। प्रतिनिधिमंडल में श्री नरेंद्र सिंह राठौर, सुनील जैन, दीपक जोशी, मंजू सोनी, नीता भोजवानी, गगन पाठक, शांतिलाल साड़ी वाले, शैलेंद्र सिंह सोलंकी, मनीष जैन, कैलाशचंद जैन आदि उपस्थित थे।