रतलाम। डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, काटजू नगर, रतलाम (म.प्र.) में होम्योपैथी के जनक डॉ. सैम्युअल हैनीमेन की 267वीं जयंती कालेज परिसर मंे दिनांक 10/04/2022, रविवार को हर्षोल्लास केे साथ मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों नें डॉ. हैनीमेन साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं द्वीप प्रज्वलित किया गया, साथ ही महाविद्यालय से संबद्ध श्रद्धा हॉस्पिटल में आए मरीजों का योग्य एवं अनुभवी होम्योपैथिक चिकित्सको द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श किया गया।
संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. श्रीमती एम.बी. शर्मा, डॉ. स्मिता शर्मा एवं श्री शिवंाग शर्मा की उपस्थिति में निःशुल्क होम्योपैथिक दवाईंयां मरीजों को वितरित की गई है एवं हॉस्पिटल में पदस्थ होम्योपैथी चिकित्सकों ने ग्रीष्मकालीन समय में उत्पन्न होने वाली बिमारियांे एवं कोविड की संभावित परिस्थितयों हेतु सावधानी एवं बचाव के सुझाव भी मरीजों को दिए गए। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनों को स्वल्पाहार वितरित किया गया।